मध्यप्रदेशराज्य

न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में संदीप कुमार माकिन ने अजीविका कैफे का किया शुभारंभ

दतिया : कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दतिया के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को आजीविका चलाने रोजगार के स्थाई अवसर के उद्देश्य से न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका स्वाद संगम फूड कियोस्क कैफे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर माकिन ने कहा कि आजीविका स्वास्थ्य संगम कियोस्क कैफे एवं फूडजोन विकसित कर उससे रोजगार प्राप्त कर रही स्व-सहायता समूह की बहिनों को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने परिवारिक कार्य व्यवसाय एवं रोजगार के साधनों से अलग सोच विकसित कर एक नये रोजगार को अपना कर उससे अच्छी आय प्राप्त करना साथ ही पारिवारिक खान-पान से अलग हटकर बाजार की मांग के आधार पर नये-नये व्यंजन बनाना एवं उत्कृष्ट व्यवहार से इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पूरी टीम को बहुत-बहत बधाई देता हॅू। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, गिरिराज दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News Desk

Related Articles

Back to top button