मध्यप्रदेशराज्य

गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

आगर जिला मुख्यालय के छावनी क्षेत्र में पुराने पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाली एक 22 वर्षीय विवाहिता महिला का शव सोमवार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर आगर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को बरामद किया।पुलिस ने बताया कि महिला गर्भवती थी। महिला का शव फांसी पर लटका हुआ था। लेकिन उसके पैर जमीन से टिके हुए थे, जिससे मामला संदिग्ध होने के चलते घटना स्थल को सील कर मामले को जांच में लिया गया है।आगर जिला हॉस्पिटल पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगर छावनी निवासी मृतिका दीया पति राहुल बंजारिया (22) का शव फंदे पर लटका हुआ था। लेकिन उसके पैर नीचे जमीन पर जमे हुए थे। मामला संदिग्ध दिखाई देने के चलते कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सील कर दिया है। महिला की मौत आत्महत्या करने से हुई या अन्य करण से इसकी जांच एफएसएल टीम करेगी। मृतिका का आगर के जिला हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

News Desk

Related Articles

Back to top button