*इलाके में अवैध गतिविधियों और शराब की अवैध बिक्री की बेखबर थानेदार, एसपी सिंह ने किया लाइन हाजिर* *सरकंडा क्षेत्र में किसकी सह से बिक रही बेधड़क पूरी रात रात शराब, क्या इसी के चलते इलाके में होती है चाकूबाजी और लूट ?*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पुलिस अधीक्षक की बार-बार सख्ती के बावजूद थानेदारों की मनमानी और लापरवाही कम नहीं हो रही है। इससे नाराज एसपी रजनेश सिंह ने कोटा और मस्तूरी थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल, कोटा इलाके में अवैध गतिविधियों और शराब की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, मस्तूरी में थानेदार की जानकारी के बिना एक ही मामले में दो एफआईआर दर्ज कर ली गई।
जारी आदेश के मुताबिक, कोटा थाने का प्रभार अब प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा और मस्तूरी थाने में निरीक्षक सईद अख्तर को पदस्थ किया गया है। वहीं, कोटा टीआई उमेश साहू और मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
दो सउनि सिविल लाइन भेजे गए
इधर, विवेचकों की कमी से जूझ रहे सिविल लाइन में लंबित अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो एएसआई भेजे गए हैं। इनमें लाइन से एएसआई जीवन साहू और मस्तूरी थाने से ममता दुबे को सिविल लाइन थाने में पदस्थ किया गया है। एसपी ने जारी आदेश में सभी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के लिए कहा है।
मस्तूरी में एक केस में दो अपराध दर्ज, टीआई को पता नहीं
मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान पर भी काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। थाना क्षेत्र में अपराधों पर मस्तूरी टीआई का सुस्त रवैया दिखा रहे थे। दो दिन पहले थाने में एक ही केस में अलग-अलग दो एफआईआर हो गई और थानेदार को पता ही नहीं चला। एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने ऐसी लापरवाही बरती है। लिहाजा, नाराज एसपी ने अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया है।
यहां अभी भी बिक रही बेधड़क अवैध शराब, थानेदार बेखबर
सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत बंधवापारा में आज भी लोगों को पूरी रात आसानी से देशी शराब मिल जाती है। जिसके चलते युवक शराब के नशे में देर रात मस्ती करतें है, और इलाके में चाकू बाजी, लूटपाट, मारपीट की घटनाएं रोज अखबार की सुर्खियो में प्रतिदिन पढनें को मिलती है। जबकि रोज पुलिस की गश्त भी होती है फिर भी शराब की बिक्री सोचनीय है आखिर किसकी सह से हो रही है। क्या इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को नही है…? या फिर पुलिस का सूचनातंत्र कमजोर है यह बात पुलिस पर सवालियां प्रश्नचिन्ह अंकित करता है। जब छत्तीसगढ उजाला की टीम ने फोन से टीआई टोप सिंह नारंग को देनी चाही तो उन्होने फोन नहीं उठाया।
पूर्व में पदस्थ थानेदार परिवेश तिवारी ने की थी कार्रवाई
सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में अवैध शराब बिक्री का सिलसिलेवार बहुत पुराना है कुछ वर्ष पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कार्रवाई की थी जिस कार्रवाई में दर्जनभर लोगों सहित भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई। अब वह सिलसिला फिर से बेखौफ चालू है और वर्तमान थानेदार को खबर तक नहीं यह बात लोगों को समझ से परे है। अब देखना यह होगा की बात वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंच जानें के बाद बाकी थानेदार जैसे प्रभावित होतें है या अभयदान मिलता है।