छत्तीसगढ

पत्रकार को धमकी देने वाले वन अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार……*

रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला।

पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाला वन विभाग का अधिकारी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी नरेश चंद्र देवनाग को सिहावा से गिरफ्तार कर लिया है। संवाददाता संदीप शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली का खुलासा किया था, जिसके बाद आरोपी अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। बता दें कि धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। जब न्यूज़ चैनल की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया।

 

वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है। न्यूज़ चैनल ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। इससे बौखलाए अधिकारी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button