रायपुर

*वीआईपी रोड पर नशेड़ी रशियन युवती की तीन युवकों को टक्कर मारने से एक की मौत, दो घायल पुलिस ने मांगा तीन दिन रिमांड, अपराध दर्ज*

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। वीआईपी रोड पर रशियन युवती की तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गईं है। मृतक अरुण विश्वकर्मा है। इसके अलावा एक अन्य घायल युवक ललित चंदेल की हालत गंभीर है। वहीं घायल नीलकमल साहू की हालत फिलहाल स्थिर है। इस मामले में युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करेगी।

हादसे के बाद हंगामा करने वाली रशियन गर्ल और वकील दोस्त को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों से कई बिन्दुओं पर पूछताछ करेगी। पुलिस इसका पता लगाएगी कि रशियन गर्ल रायपुर क्यों आई थी ? उसे छत्तीसगढ़ कौन लेकर आया था। उसका किन-किन लोगों के साथ संबंध है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रशियन गर्ल के पास टूरिस्ट वीजा है। लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों की वजह से पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करना चाह रही है। जिससे युवती का रायपुर का लोकल कनेक्शन सामने आ सके।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया। तेलीबांधा पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। कार से बाहर निकलने के बाद विदेशी युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर उसका फोन गुम गया। जिसके बाद वहां खड़े लोगों पर फोन रखने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी। पुलिस उसे लगातार थाने चलने को कहती रही, लेकिन नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही।

https://www.facebook.com/reel/620899280890951?mibextid=9drbnH&s=yWDuG2&fs=e

बता दें कि, 6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे उज़्बेकिस्तान ताशकंद की रहने वाली युवती अपने वकील दोस्त के साथ वीआईपी रोड पर भारत सरकार लिखी कार चला रही थी। वह नशे में थी। उसने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी।

जिससे युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए। जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ये वीडियो शूटिंग से जुड़ा काम करते हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रशियन युवती 31 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई होते हुए रायपुर आई थी। उसके बाद वो टाटीबंध स्थित एक होटल पर रह रही थी। इस दौरान 5 फरवरी को वीआईपी रोड स्थित बार में उसकी वकील के साथ जान पहचान हुई। इस बीच दोनों होटल भी गए।

इसके साथ ही दोनों ने बार में जमकर शराब पी। फिर वे होटल के लिए निकल रहे थे। तभी नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी।

दूसरे की जान को खतरे में डालने पर एक्शन

फिलहाल पुलिस ने रशियन युवती और वकील के खिलाफ एक्सीडेंट के मामले में दूसरे की जान को जानबूझकर खतरे में डालने और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचने पर कोर्ट आरोपी को 3 साल तक की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगा सकता है।

Related Articles

Back to top button