भोपाल । यात्रियों से भरी बस के पलटने से एक यात्री की मौत हो गई वहीं दो यात्री गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। यह दुर्घटना प्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय के समीप बड़े पुल के नजदीक हुई । घटना की जानकारी लगने पर पुलिस व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो को भोपाल रेफर किया है। जानकारी के मुताबिक भोपाल से एक निजी ट्रेवल्स की बस शाम 7 बजे भोपाल से जयपुर के लिए निकली थी. बस में करीब 40 यात्री सवार थे।बस जैसे ही बड़े पुल के नजदीक पहुंची तो पलट गई। बस पलटने के कारण उसके नीचे कुछ बच्चों व कुछ लोगों के दबने की आशंका जताई। पुलिसकर्मी बस के अंदर जाने का प्रयास कर रहे हैं। बस को सीधी करने के लिए मौक़े पर जेसीबी बुलाई है। हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, भोपाल से एक निजी ट्रेवल्स की बस शाम 7 बजे भोपाल से जयपुर के लिए निकली थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस जैसे ही बड़े पुल के नजदीक पहुंची तो पलट गई।घटना की जानकारी लगने पर मंत्री नारायणसिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर, कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी आदित्य मिश्रा मौक़े पर पहुंचे ।
Related Articles
Check Also
Close