राज्य

बिहार में केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत एक महीने में एक करोड़ नए आयुष्मान कार्ड बनेंगे

पटना । बिहार सरकार ने केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत एक महीने में एक करोड़ नए आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। एबीपीएम-जेएवाई केंद्र सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य देश में कम आय वालों को हर साल मुफ्त 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है।
यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है और इसे केंद्र व राज्य दोनों सरकारें वित्तपोषित करती हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (एसएचएसबी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में पात्र लाभार्थियों को एक महीने में एक करोड़ नए आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। बिहार में वर्तमान में लगभग 2.92 करोड़ लोग एबीपीएमजेएवाई की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। एबी पीएमजेएवाई के आंकड़ों मुताबिक राज्य में एक महीने भीतर पात्र लाभार्थियों को 3,45,785 कार्ड जारी किए गए हैं। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्ता पूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रुपये का सालाना इलाज योजना के अन्तर्गत सम्बध्द निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा।

News Desk

Related Articles

Back to top button