छत्तीसगढ

चैत्र नवरात्रि एवम भारतीय नववर्ष पर धर्म सेना ने विशाल शोभा यात्रा एवम् भव्य महाआरती का किया आयोजन

संघे शक्ति कलियुगे... संतश्री रामरूप दास, मडकु द्वीप कलियुग

●छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर●

चैत्र नवरात्रि वर्ष प्रतिपदा एवम भारतीय नववर्ष के पावन पर्व पर धर्म सेना के द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवम् भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण सक्ती अंचल से हजारों के संख्या में नारी शक्तियों का हुजूम जय श्री राम… के उदघोष के साथ नगर के प्रवेश द्वार नंदेली भांठा से नगर के प्रमुख मार्गों में होते हुए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर सक्ती में विसर्जित होकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई जिसे संबोधित करते हुए मडकू द्वीप के संत श्री रामरूप दास ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदू समाज संगठित हो रहा है इसलिए भारतीय हिंदू धर्म व संस्कृति का संपूर्ण विश्व में सम्मान बढ़ा है क्योंकि कलियुग में संगठन में ही शक्ति है। उन्होंने नारी शक्ति की उपस्थिति को प्रणाम करते हुए सबको नववर्ष की बधाई एवम् शुभ कामनाएं दिया।

तदपश्चात संत श्री के साथ मंचासीन कथावाचक आचार्य कौशलेंद्र दुबे, पंडित भोला शंकर तिवारी, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, संघ चालक विनोद यादव, धर्म सेना प्रमुख रुपेंद्र गबेल एवम मातृशक्ति की बहनों ने भव्य महाआरती एवम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने के उपरांत श्री सिद्ध हनुमान परिसर में आयोजित भव्य भंडारा में हजारों की संख्या में लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।


आज इन पलों में श्री सिद्ध हनुमान परिवार के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव, कोंडके मौर्य, अमित तंबोली, संतोष देवांगन, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, रिंकू निर्मलकर, गोपाल गौतम, घनश्याम साहू, वीरेंद्र देवांगन,अरविंद देवांगन आदि कार्यकर्ताओं ने विशाल उपस्थिति के बीच व्यवस्था को बखूबी संभाला था तो वहीं कृष्णकांत चंद्रा, डा खिलावन साहू, राजू अग्रवाल, धनंजय नामदेव, अमर अग्रवाल,गौरी शंकर राठौर आदि धर्मप्रेमी समाज प्रतिनिधियों की गरिमामय सहभागिता रही।

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button