मध्यप्रदेशराज्य

मंत्री काश्यप से गोंविदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों ने की भेंट

भोपाल ।   सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप से सोमवार को वल्लभ भवन, मंत्रालय में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वेट और जीएसटी के अंतर की लम्बित प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एग्जीबिशन सेंटर को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया। मंत्री काश्यप ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि औद्योगिक क्षेत्र को व्यवस्थित और सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गौर एवं अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने मंत्री श्री काश्यप का स्वागत किया।

News Desk

Related Articles

Back to top button