कबीरधाम (कवर्धा)

*नवनिर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशियों ने थामा भाजपा का दामन, गृहमंत्री शर्मा ने दिलाई सदस्यता*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कवर्धा (छत्तीसगढ़ उजाला)। शनिवार को कबीरधाम जिले के सभी 7 निकाय में हुए चुनाव के परिणाम आए है। जिले के सभी निकाय में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी जीत दर्ज की है। वहीं कुछेक जगह में पार्षद प्रत्याशी के पद पर निर्दलीय भी जीते है। ऐसे में चुनाव जीतने के दूसरे दिन आज रविवार को ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। आज रविवार को सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी को डिप्टी सीएम व कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने भाजपा में प्रवेश कराया है। आज सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा की उपस्थिति में सहसपुर लोहारा के तीन निर्दलीय पार्षद – वार्ड नंबर दो के पार्षद झामीन मुकेश साहू, वार्ड नंबर चार के पार्षद सुमित्रा टंडन, वार्ड नंबर पांच के पार्षद मूलसिंह टंडन भाजपा में शामिल हो गए है। इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, ज्यादातर वार्ड में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी जीते है। इसी प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के संतोष मिश्रा ने जीत दर्ज कराई है।

चुनाव जीतने के दूसरे दिन सड़क पर निकले पालिका अध्यक्ष
कवर्धा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी चुनाव जीतने के दूसरे दिन यानि आज रविवार को सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था को लेकर अपने हाथ में झाडू लेकर कवर्धा शहर की सड़क पर उतरें। उन्होनें नगर पालिका टीम के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर कवर्धा शहर को ‘‘स्वच्छ शहर-सुंदर शहर‘‘ बनाने का बीड़ा उठाया। शहर के महामाया मंदिर परिसर, भारतमाता सौंदर्यीकरण स्थल, अंबेडकर चौक, शिवाजी चौक, रानी झांसी बालोद्यान, शारदा संगीत महाविद्यालय व बस स्टैंड परिसर की झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत की कल्पना को साकार करने पूरे नगर पालिका टीम व कवर्धा शहर की जनता-जर्नादन के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर सड़को पर निकल चुके है। उन्होनें सुबह-सुबह बस स्टैंड परिसर, शिवाजी चौक व मार्ग में खुले सभी दुकानदार के पास जाकर अपने आसपास को स्वच्छ रखने व खुले में कचरा नहीं फेंकने निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button