मध्यप्रदेशराज्य

एकतरफा प्रेम के कारण सरेराह किशोरी की हत्या

जबलपुर।प्रभारी सीएसपी ओमती राजेश कुमार राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया मोहल्ला निवासी तमन्ना उम्र 17 पर शाम लगभग साढ़े सात बजे बड़ी ओमती बाजार में किसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। किशोरी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया था। मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी युवक की पहचान आरोपी युवक की पहचान अंधेर देव निवासी गुफरान उम्र 20 साल के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी युवक तथा किशोरी दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों के बीच पहचान थी और समय समय पूर्व किशोरी ने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। जिसके कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर दिया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है तथा उसकी तलाश में संबंधित ठिकानों में दबिश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी ओमती में स्थित रसोई होटल के सामने घटना घटित हुई है। घटनास्थल से ओमती थाने की दूरी 100 मीटर से कम है। इस रोड पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है। इसके बावजूद भी आरोपी ने सरेराह वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार घटना के समय रोड पर बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। रोड पर यातायात का दबाव भी था। युवक जब किशोरी पर चाकू से वार कर रहा था तो किसी के बचाव करने की कोशिश नहीं की। युवक के फरार होने के बाद लोग आये और घायल किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

News Desk

Related Articles

Back to top button