मध्यप्रदेशराज्य

गर्मी से पेंट के जेब में रखे मोबाइल में लगी आग

सागर जिले के देवरी नगर में भीषण गर्मी में मोबाइल गर्म होकर जलने का मामला सामने आया है। गुरुवार को एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अपने आप जलने लगा। गर्माहट महसूस होने पर युवक ने पेंट में रख मोबाइल समेत पेंट उतारकर सड़क पर फेंका तो उसके अंदर से धुआं निकल रहा था। गनीमत रही कि मोबाइल फोन में कोई विस्फोट नहीं हुआ। 

युवक रामबाबू प्रजापति निवासी ग्राम गोपालपुर थाना देवरी ने बताया कि मैं अपने गांव से वाहन सुधरवाने के लिए देवरी आया था। एक दुकान पर वाहन सुधरवा रहा था वहीं अचानक से मोबाइल में धुआं निकलने लगा। तुरंत पेंट उतारकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे हाथ की उंगली में चोट आई है। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। गनीमत रही कुछ बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

News Desk

Related Articles

Back to top button