मध्यप्रदेशराज्य

नाबालिग बहन को डराने के लिए दबा रहा था गला, हो गई मौत

भोपाल । एक युवक ने चरित्र शंका को लेकर नाबालिग बहन को डराने के लिए उसका गला दबाया। युवक द्वारा बहन का ऐसा गला दबाया कि उसकी जान ही निकल गई। यह घटना प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद युवक ने खुद पुलिस को सूचना दी और जुर्म स्वीकार किया। सागर जिले के बंडा थाना के ग्राम भैरा का परिवार छोटी सागौर रेलवे ट्रैक के पास किराए के मकान में रहता है। माता-पिता और भाई फैक्ट्री में मजदूरी करते थे और 17 वर्षीय बेटी घर पर अकेली रहती थी। शनिवार को भाई राम राव घर जल्दी आ गया और बहन भी घर पर थी। इसी बीच बहन को राम ने कालोनी में रहने वाले किसी व्यक्ति के साथ बातचीत करते व आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर राम ने बहन को डराने के लिए उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। यह देख राम बहन को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राम बहन को फिर से घर लाया और माता-पिता व पुलिस को सूचना दी, पर मौत का कारण नहीं बताया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर पहुंचाया। पीएम रिपोर्ट में नाबालिग की मौत दम घुटने से होने की जानकारी मिली। 

News Desk

Related Articles

Back to top button