टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने आयरलैंड को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम 96 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच के बाद न्यूयॉर्क की पिच को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माकल वॉन ने नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर बड़ा बयान दिया है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। हालांकि, वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर कमेंट किया। उन्होंने कहा यह हैरान कर देने वाली पिच है। वॉन ने ट्वीट में लिखा, "राज्य में गेम को सेल करना शानदार है।
Related Articles
Check Also
Close