भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस सत्र में तीन जुलाई को डॉ. मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। पूरे सत्र में 19 जुलाई तक 14 बैठके होंगी। अब इस पूरी कार्रवाई का लाइव प्रसारण करने की नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांग की है। सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है। इसमें सिंघार ने मांग की है कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र की पूरी कार्रवाई को जनसंपर्क और मीडिया चैनलों के जरिए लाइव प्रसारित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल के विधायकों का प्रसारण नहीं होता है तो मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बजट पर भाषण के लाइव प्रसारण पर भी रोक लगाई जाए। बता दें अभी विधानसभा में बजट की कार्रवाई और राज्यपाल के अभिभाषण का लाइव प्रसारण किया जाता है।नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि आपसे विधानसभा की संपूर्ण कार्यवाही का लाइव प्रसारण किये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया था। सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा कि इस संबंध में आपसे पुनः आग्रह है कि सदन की संपूर्ण कार्यवाही को लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सदन के सभी सदस्यों को उनके क्षेत्र की जनता सुनना/देखना चाहती है।
Related Articles
Check Also
Close