मध्यप्रदेशराज्य

पटवारी के समर्थन में दिग्विजय के बेटे जयवर्धन, ‘हार की पूरी जिम्मेदारी जीतू पर डालना ठीक नहीं’

भोपाल ।   मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद प्रदेश नेतृत्व पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्टी के ही नेता प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दो दिन पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने जीतू पटवारी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए और उनके कार्यकाल की समीक्षा करने की बात कही है, जिसके बाद अब जीतू पटवारी के बचाव में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी नेताओं को मिलकर विचार करने की जरूरत है। सिर्फ मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पर जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं है। जयवर्धन ने कहा कि पूरे देश की मांग है कि राहुल गांधी पूरी कमान संभाले, ताकि आने वाले प्रधानमंत्री बने।

सभी बड़े नेताओं को मिलकर बनानी चाहिए आगे की रणनीति

जयवर्धन सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के हर नेता, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री सभी को विचार करना चाहिए। वर्तमान में जो प्रदेश नेतृत्व है, उस पर पूरी जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को काम करने के लिए सिर्फ छह महीने मिले हैं। प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सभी इस पर रणनीति बनाएं। आने वाले चार साल बहुत मेहनत करने की जरूरत है।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि अन्य राज्यों की तरह एमपी में परिणाम नहीं आए। बड़े दुख की बात है। विधानसभा चुनाव के बाद हमें बेहतर करने की उम्मीद थी। सात से आठ सीटों पर अच्छा किया जा सकता था, लेकिन इस बार और बड़ी निराशा हाथ लगी है।

News Desk

Related Articles

Back to top button