टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में चंद रोज बाकी हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन 2 जून से 29 तक होना है. भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा, जोकि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इसी मैदान पर हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी खेला जाना है, जो 9 जून को होगा. इस मुकाबले का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम काफी चर्चा में है. दरअसल, ये मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम है और ऐसे मैदान में पहली बार कोई क्रिकेट मैच होगा. आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस स्टेडियम में.
पहली बार मॉड्यूलर स्टेडियम में क्रिकेट मैच
पिछले कई महीनों में लगातार काम करने के बाद न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम को तैयार किया गया है. ये मैदान सुर्खियों में इसलिए भी है, क्योंकि यहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. बता दें कि ये एक मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम है. मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम यानी जो कुछ समय के लिए तैयार किया जाता है. क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा जब मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के साथ इस मैदान पर 8 और मुकाबले खेले जाने हैं.
क्या हैं खासियत?
नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 34000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा इस स्टेडियम में मॉड्यूलर ग्रैंडस्टैंड हैं, जिनका इस्तेमाल पहले लास वेगास ग्रैंड प्रिक्स के दौरान फॉर्मूला 1 के लिए किया जाता था. स्टेडियम में कोई फ्लडलाइट नहीं लगाई गई है, क्योंकि यहां सभी आठ मैच दिन में होने हैं. वर्ल्ड कप के बाद ग्रैंडस्टैंड और स्टेडियम की पूरी बैठने की क्षमता को तोड़ दिया जाएगा और केवल मैदान ही रह जाएगा.
बाहर से आईं हैं पिच
रिपोर्ट के अनुसार ड्रॉप-इन पिचों के लिए पिच की मिट्टी एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया से मंगाई गई है और यहां की परिस्थितियां भी एडिलेड की तरह ही हैं, क्योंकि न्यूयॉर्क और एडिलेड दोनों समुद्र तट के पास स्थित हैं. इसलिए, एक ही मिट्टी और समान मौसम की स्थिति के कारण, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बिल्कुल एडिलेड की पिचों की तरह ही खेलती नजर आ सकती है. यह पिच बैटिंग फ्रेडंली होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है.