छत्तीसगढ

निकाय चुनाव में भाजपा का परचम…..कांग्रेस का सूपड़ा हुआ साफ…….मुख्यमंत्री साय की सहजता व संगठन की ताकत से हुई भाजपा की जीत……..*

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आ गया है। बीजेपी को बंपर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की इस जीत को लेकर चर्चाओं का भी दौर शुरू हो गया। 10 नगर निगमों में मेयर की सारी सीटें बीजेपी जीती हैं। वहीं, 49 में से 36 नगर पालिकाओं में बीजेपी को जीत मिली है। इससे कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है।भाजपा के अध्यक्ष किरण देव की भी चर्चा जोरों पर है।कांग्रेस की गुटबाजी भी नजर आई।

रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं। एक बार फिर से बीजेपी को छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत मिली है। सभी नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। छत्तीसगढ़ में कुल 10 नगर निगम हैं। इन 10 नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी को जीत मिली है। कांग्रेस दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में भी 0 पर आउट हो गई है। कांग्रेसी दिग्गजों के गढ़ में पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। 49 में से 36 नगरपालिकाओं को पर भी बीजेपी को जीत मिली है।

शहर की सत्ता में भाजपा की बड़ी जीत….मुख्यमंत्री सहित पवन साय व किरण देव की मेहनत का दिखा असर..…

दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार यह तीसरा चुनाव है, जब भाजपा को बड़ी जीत मिली है। विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी। अब नगर निगम और पंचात चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। इस जीत से पूरे छत्तीसगढ़ भाजपा में जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालयों में मिठाईयां बंट रही हैं। साथ ही नेता ढोल नगाड़े की धुन पर थिरक रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लिए यह परिणाम अच्छा कहा जा सकता है।उनके स्वयं के व्यवहार को जनता ने स्वीकार करते हुए भाजपा की सरकार बनाई है।कांग्रेस की आपसी गुटबाजी इस चुनाव में साफ नजर आई।आपको बताते हैं इस चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में बहुत सी कहानियां चल रही थी।जिसमे विधानसभा चुनाव के बाद भी सरकार के कामो पर भी आरोप लग रहे थे। चर्चा तो यह भी थी कि साय की जगह कोई और चेहरा सरकार की बागडोर सम्हाल सकता है।मंत्रियों को भी बदलने की चर्चा थी।इस परिणाम से भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय का भी कद अब बढ़ गया।इतनी बड़ी सफलता मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव की भी बात की जा रही है।कार्यकर्ताओं को समेटने का हुनर इनके अंदर काफी है।सभी कार्यकर्ताओ को सम्मान देना किरण देव की पहचान है।भाजपा को आज इतनी बडी सफलता के पीछे यह भी एक मूल कारण है।रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर भी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के अमर गिदवानी ने उन्हें 1529 वोटों से हराया।मनेंद्रगढ़ के झगराखांड नगर पंचायत में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की बहू अध्यक्ष का चुनाव हार गई हैं. कांग्रेस की रीमा यादव ने बीजेपी की चंपा जायसवाल को 44 वोट से हराया.

2025 निकाय चुनाव में किसकी हुई जीत किसको मिली हार

नगर निगम पार्टी की जीत उम्मीदवार का नाम पार्टी की हार उम्मीदवार का नाम
धमतरी बीजेपी जगदीश रामू मेहरा कांग्रेस कोई नहीं
कोरबा बीजेपी संजू देवी राजपूत कांग्रेस उषा तिवारी
रायगढ़ बीजेपी जीवर्धन चौहान कांग्रेस जानकी काटजू
जगदलपुर बीजेपी संजय पांडे कांग्रेस मलकीत सिंह गैदू
चिरमिरी बीजेपी रामनरेश राय कांग्रेस विनय जायसवाल
अंबिकापुर बीजेपी मंजूषा भगत कांग्रेस अजय तिर्की
बिलासपुर बीजेपी पूजा विधानी कांग्रेस प्रमोद नायक
राजनांदगांव बीजेपी मधूसूदन यादव कांग्रेस निखिल द्विवेदी
दुर्ग बीजेपी अलका बाघमार कांग्रेस प्रेमलता साहू
रायपुर बीजेपी मीनल चौबे कांग्रेस दीप्ति दुबे

नगरपालिकाओं में देखें कौन कहां से जीता

नगर पालिका पार्टी की जीत उम्मीदवार का नाम
किरंदुल बीजेपी रुबी शैलेंद्र सिंह
बड़ी बचेली बीजेपी राजू जायसवाल
दंतेवाड़ा बीजेपी पायल गुप्ता
सुकमा बीजेपी हूंगाराम मरकाम
कोंडागांव बीजेपी नरपति पटेल
कांकेर बीजेपी गीता सोम पुजारी
नारायणपुर बीजेपी इंद्र प्रसाद बघेल
कवर्धा बीजेपी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
पंडरिया बीजेपी मंजुला देवी कुर्रे
कुम्हारी बीजेपी मिलन वर्मा
अहिवारा निर्दलीय विद्यानानद कुशवाहा
अम्लेश्वर बीजेपी दयानंद सोनकर
दल्लीराजहारा बीजेपी तोरन साहू
बालोद बीजेपी प्रतिमा चौधरी
बेमेतरा बीजेपी विजय सिन्हा
डोंगरगढ़ बीजेपी रमन डोंगरे
महासमुंद कांग्रेस निखिल कांत साहू
बागबाहरा कांग्रेस खिलेश्वरी बघेल
सरायपाली बीजेपी सरस्वती पटेल
तिल्दा नेवरा बीजेपी चंद्रकला वर्मा
गोबरा नवापारा बीजेपी ओम कुमारी संजय साहू
आरंग बीजेपी संदीप जैन
अभनपुर कांग्रेस उत्तरसेन गहिरवारे
मंदिर हसौद कांग्रेस गोपाल चतुर्वेदी
गरियाबंद बीजेपी रिखीराम यादव
बलौदाबाजार बीजेपी संजय जैन
भाटापारा बीजेपी अश्विनी शर्मा
सिमगा निर्दलीय हरदीप सिंह भाटिया
तखतपुर बीजेपी पूजा मक्कड़
रतनपुर बीजेपी लवकुस कश्यप
बोदरी आप नीलम विजय वर्मा
गौरेला बीजेपी मुकेश दुबे
पेंड्रा निर्दलीय राकेश जालान
मुंगेली कांग्रेस रोहित शुक्ला
लोरमी बीजेपी सुजीत वर्मा
खरसिया बीजेपी कमल गर्ग
जांजगीर नैला बीजेपी चित्रलेखा गढ़ेवाल
चांपा बीजेपी प्रदीप नामदेव
अकलतरा निर्दलीय दिप्ती सारथी
सक्ति निर्दलीय श्याम सुंदर अग्रवाल
दीपिका कांग्रेस आकाश साहू
कटघोरा बीजेपी राज जायसवाल
बांकी मोंगरा बीजेपी सोनी झा
बलरामपुर बीजेपी लोधी राम
रामानुजगंज बीजेपी रमन अग्रवाल
सूरजपुर कांग्रेस कुसुमलता राजवाड़े
मनेंद्रगढ़ बीजेपी प्रतिमा यादव
जशपुर नगर बीजेपी अरविंद भगत
बीजापुर बीजेपी गीत सोम पुजारी

छत्तीसगढ़ भाजपा की इस बड़ी जीत ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया।गुटबाजी व कांग्रेस नेताओ की मनमानी को भी कारण माना जा रहा है।इस चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया।भूपेश बघेल के गृह क्षेत्र पाटन में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।इस चुनाव में  जनता ने भाजपा पर भरोसा दिखाया है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button