छत्तीसगढ

एक करोड़ से ऊपर की अवैध शराब…..आबकारी व पुलिस विभाग की कार्रवाही……पंकज सिंह व जय बघेल के साथ ही एक बड़े व्यवसायी के नाम की चर्चा…..

बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला :

बिलासपुर आबकारी विभाग अंततः सोकर जाग ही गया।बिलासपुर में आये दिन अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा है।आबकारी विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त किया है । स्टेट और डिविजन टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक कंटेनर से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गोवा से भूटान ले जाई जा रही इस शराब के लिए फर्जी भूटान परमिट का इस्तेमाल किया गया था।जांच में खुलासा हुआ कि शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी, जिसमें बिना होलोग्राम की पेटियां शामिल थीं। शराब को बिलासपुर में उतारने के लिए ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड का उपयोग किया जा रहा था। आबकारी टीम ने छतौना के पास कंटेनर को रोका और ड्राइवर व डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के कारोबार पर अब तक का सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है । बताया जा रहा है की पंकज सिंह और जय बघेल बिलासपुर निवासी है। फ़िल्हाल आरोपियों की पुख्ता पहचान नही हो पाई है मामले की जांच जारी है।अब तक का सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस शराब की डिलीवरी पंकज सिंह और जय बघेल के लिए की जा रही थी।निर्दलीय प्रत्याशी आज करोड़ो की शराब बांट रहे है।यह अपने आप मे जांच का बिषय है।आखिर किसके संरक्षण में यह काम किया जा रहा है।बिलासपुर पुलिस व आबकारी विभाग की भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है।करोड़ो की शराब फर्जी परमिट से सैकड़ो किलोमीटर दूर से बिलासपुर आ जाती है।और पुलिस व आबकारी विभाग को काफी देर से जानकारी मिलती है।सुशासन की सरकार में दबंगो की मनमानी चरम पर नजर आती है।

●भाजपा में नए नए शामिल हुए एक बड़े व्यवसायी के नाम की चर्चा जोरों पर●

बताया जा रहा है की पंकज और जय बघेल बिलासपुर निवासी है। फ़िल्हाल मामले की पुलिस जांच जारी है।इस मामले में एक नए नवेले भाजपाई की चर्चा भी जोरो पर है।भाजपा से जुड़कर भाजपा को ही निपटाने का काम इस बड़े व्यवसायी के द्वारा किया जा रहा है।विधानसभा में टिकट के लिए भी इस व्यवसायी ने खूब गुणा भाग भी लगाया था।पर पार्टी ने इस बड़े व्यवसायी को टिकट नही दी थी।पार्टी के कुछ नेता भी इस मामले को लेकर दबी जुबान से बहुत कुछ कह भी रहे है।एक नेता कहना है कि बड़े पैसे वालो को पार्टी में लाना उचित निर्णय नही रहता।यह लोग अपनी मनमानी करने से बाज नही आते।वही एक पुलिसकर्मी का कहना है पंकज सिंह इसी व्यवसायी का खास आदमी है।करोड़ो की शराब का पैसा एक ऐसा व्यक्ति कहा से ला पायेगा।जो खुद किसी के लिए काम करता हो।कुल मिलाकर इस मामले से इस बड़े व्यवसायी के नाम का भी खुलासा हो सकता है।अब मामले पर आबकारी व पुलिस विभाग क्या करेगा यह देखना बाकी है।अब तक पंकज सिंह और जय बघेल की खोजबीन जारी है।

 

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button