छत्तीसगढ़ उजाला बिलासपुर
कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी बिलासपुर में दिनॉंक 13/11/2024 दिन बुधवार को अंतरशालेय (सी.बी.एस.ई. स्कूल) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टी.एस. प्रकाश राव,अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी, पुर्व भारतीय टीम कैप्टन थे। मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्या रुनकी अम्बस्थ द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत उप प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के विभिन्न ग्यारह सी.बी.एस.ई. स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी., महर्षि विद्या मंदिर, कर्नल एकेडमी, महा कल्याणी पेन्ड्रा एवं अन्य स्कूलों के छात्रों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट का सेमी फायनल मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल व जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं आधारशिला व बर्जेस स्कूल के बीच हुआ । फायनल मैच बर्जेस स्कूल व जैन इंटरनेषलन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें प्रथम स्थान बर्जेश हायर सेकेण्डरी स्कूल, द्वितीय स्थान जैन इंटरनेशनल स्कूल एवं तृतीय स्थान आधारशिला विद्या मंदिर व कृष्णा पब्लिक स्कूल रहे।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटर, छ.ग. हॉकी संघ एवं श्री प्रीतम दास, बास्केट बॉल कोच, द.पू.म.रेल्वे उपस्थित थें। उनके कर-कमलों से विजयी टीम को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगी स्कूल टीमों के व्यायाम षिक्षक उपस्थित थे। कृश्णा पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सौरभ सिंह, रुपेन्द्र सिंह व ईश्वरी सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।विद्यालय के डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी, श्रीमती सविता त्रिपाठी एवं वेदांष त्रिपाठी जी ने विजयी टीमों को शुभकामनाएँ दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समस्त कार्यक्रम प्राचार्या रुनकी अम्बश्ट, उप प्राचार्य रमन मिश्रा के दिशानिर्देष में सम्पन्न हुआ। श्री चंद्रेश घृत, श्री अजय पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पूजा वर्मा व स्कूल के काउंसिल मेम्बर्स द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य रमन मिश्रा ने दिया।