*महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सावन महोत्सव में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कहा- सावन महोत्सव हमारे संस्कृति और धरोहर का अभिन्न हिस्सा*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा द्वारा सावन माह में महिलाओें के लिये आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि आप सभी इस सावन के पावन माह में भगवान भोलेनाथ का पूजन करें और छत्तीसगढ़ के पहले तिहार हरेली को भी धूमधाम से मनाएं। यही हमारी संस्कृति और धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव जी के सुशासन में हमारी सरकार लगातार महिलाओं के लिए काम कर रही है जिसमें “महतारी वंदन योजना” के साथ हाल ही में स्वयं सहायता समूह के लक्ष्यों के लिए हर जिले में “महतारी लोक” बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव के नेतृत्व में हमारी सरकार में काम जारी है। लिया है. लगातार कुपोषण को कम करने के लिए माँ और बच्चे दोनों को माइक्रो आहार देने का काम हमारी सरकार लगातार कर रही है। अंत में भगवान शिव से कामना है कि इस सावन माह में आप सभी के जीवन में खुशियां भर दें और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती विभा अवस्थी जी श्रीमती कृतिका जैन सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती पुनीता डहरिया प्रदेश मंत्री, श्रीमती जयश्री चौकसे जिला अध्यक्ष, श्रीमती अंबालिका साहू, श्रीमती रूखमणि कौशिक, महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरोज साहू, श्रीमती जया पांडेय, श्रीमती राजेश्वरी गुप्ता, श्रीमती वंदना जेंन्डे सहित महिला मोर्चा के सभी सम्मानीय कार्यकर्ता पदाधिकारी महिलायें बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे