बिलासपुर

जिला कांग्रेस कमेटी ने त्रिलोक श्रीवास को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, कांग्रेस नेता श्रीवास ने आरोपों को किया खारिज

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी त्रिलोक श्रीवास को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

निष्कासन का मुख्य कारण श्रीवास द्वारा कथित रूप से की गई पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं। जिला पंचायत बिलासपुर क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना कनेरी ने शिकायत की थी कि श्रीवास ने अपनी पत्नी स्मृति श्रीवास को उनके खिलाफ चुनाव में उतारा और प्रचार किया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 1 और 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों सुनीता सत्येन्द्र कौशिक और झगरराम सूर्यवंशी ने भी श्रीवास के खिलाफ शिकायत की थी।

कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपनी बहू को उतारा
केशरवानी के अनुसार, श्रीवास ने वार्ड क्रमांक 68 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध अपनी बहू योगिता श्रीवास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया था। 3 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उनके निष्कासन का निर्णय लिया गया।

श्रीवास ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि, श्रीवास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक हैं और उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के प्रभारी हैं। उनका दावा है कि जिला कांग्रेस कमेटी को उन्हें निष्कासित करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कोई पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की, बल्कि महापौर चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार किया है।

Related Articles

Back to top button