बिलासपुर

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता टीम की लगातार कार्रवाई जारी, लापरवाही बरतनी वाले चार मालवाहक वाहन को किया जब्त, दस्तावेजों की जांच में फिटनेस, टैक्स, बीमा व परमिट नहीं

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मालवाहक से सवारी ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान चला रहा है। इस जांच के बाद भी चालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि तीसरे दिन फिर से विभाग के उड़नदस्ता ने चार वाहनों को जब्त किया। इन सभी में सामान के जगह लोग ठूंस-ठूंस कर बैठे व खड़े हुए थे।

कवर्धा में पिकअप हादसे के बाद जिले की स्थिति को लेकर सवारी ढोते मालवाहकों से जुड़ी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। जिस पर परिवहन विभाग सख्त हुआ और तीन दिन मालवाहक से सवारी ढोने वाले वाहनों की धरपकड़ और कार्रवाई कर रहा है। जांच अभियान का शनिवार को तीसरा दिन था। इस दौरान विभाग के उड़नदस्ता दल रतनपुर मार्ग पर रानीगांव के करीब जांच की। इस दौरान उन्हें एक माजदा नजर आया, जिसमें कुछ लोग बैठे और कई खड़े हुए थे। लगभग 25 से 30 की संख्या में मौजूद यह सभी लोग श्रमिक हैं। इस पर माजदा को जब्त किया गया। वहीं एक अन्य टीम रायपुर मार्ग पर सरगांव के करीब जांच कर रही थी। इस जांच में एक या दो नहीं बल्कि तीन पिकअप ऐसे पकड़ में आए, जो श्रमिकों को बैठाए हुए थे। चूंकि यह मोटर व्हीकल एक्ट का खुला उल्लंघन है। इसलिए उनके चालकों के खिलाफ भी वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई। इस जांच से मालवाहक चालक व इसके मालिक सकते में नजर आए। विभाग का कहना है कि यह जांच अभी नहीं थमेगी। इसी तरह किसी भी मार्ग पर औचक जांच कार्रवाई की जाएगी। इसलिए नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

सवारी ढो रहे माजदा का फिटनेस, बीमा, टैक्स व परमिट नहीं थे। यह बड़ी लापरवाही के दायरे में आती है। इसलिए एक माजदा को हिर्री थाने में जब्त कर रखा गया है। वहीं तीन वाहनों को जुर्माना कर छोड़ा गया। उन पर 11 हजार रुपये जुर्माना किया गया। उन्हें चेतावनी भी दी गई कि अब दोबारा इस तरह की लापरवाही करते पकड़ में आते हैं तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त भी किया जा सकता है। इसलिए मालवाहक का उपयोग सामान ढोने के लिए करें। सवारी बिल्कुल भी नहीं बैठाएं, इससे जानमाल को खतरा है। हालांकि कार्रवाई न हो इसके लिए चालक माफी भी मांगते रहे। लेकिन, उन्हें नहीं छोड़ा गया। कार्रवाई करने के बाद ही प्रकरण का निराकरण हुआ।

Related Articles

Back to top button