*CMD कालेज के रिटायर प्राध्यापक के मकान पर कांग्रेसी नेता ने किया कब्जा ..!* *मकान मे कब्जा दिलाने 83 वर्षीय शिक्षक ने मुख्यमन्त्री से लगाई गुहार……* *…….…जीवन भर बच्चों को शिक्षा देकर खरीदा था मकान..!*
बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला../
बिलासपुर के सी. एम. डी. महाविद्यालय से अवकाश प्राप्त प्राध्यापक ने रायपुर स्थित अपने फ्लैट को कब्जे में दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की अपील की है। 83 वर्षीय शिक्षक ने रिटायरमेंट के बाद वे अपने परिवार के साथ रायपुर में रहने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए जीवन भर बच्चो को शिक्षा देकर अपनी तनखाह से 2013 में उन्होंने “डायमंड ट्री” इमारत, दलदल सिवनी रोड, मोवा, पंडरी में फ्लैट नंबर 302 खरीदा था। इस फ्लैट को कांग्रेस के युवा नेता विनोद कुमार तिवारी ने किराए पर ले लिया था। शिक्षक का आरोप है की कुछ समय किराये देने के बाद कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी ने राज्य मे कांग्रेस की सत्ता मे काबिज होते ही पहले तो किराया देना बंद कर मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। और अब बुजुर्ग शिक्षक ने अपने खुद के मकान का कब्जा दिलवाने के लिए पत्र के जरिये मुख्यमन्त्री से गुहार लगाई है।
83 वर्षीय बुजुर्ग प्राध्यापक ने कांग्रेसी नेता तिवारी से कई बार निवेदन किया कि वे फ्लैट खाली कर दें, ताकि वे और उनकी पत्नी सहित, जिनकी उम्र 76 वर्ष है, अपने परिवार के बीच रह सकें। वे बिलासपुर में अकेले रहते हैं और उनके परिवार के अन्य सदस्य वहां नहीं हैं। इसके बावजूद तिवारी ने फ्लैट खाली करने से इंकार कर दिया और किराया भी अनियमित रूप से दिया। उनका किराया अब लाखों रुपये बकाया है।सरकार को इन मामलों में कड़ी कार्रवाही करने की आवश्यकता है।
प्राध्यापक ने प्रशासन से निवेदन किया कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए विनोद तिवारी से फ्लैट खाली कराया जाए ताकि वे अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन जी सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
अब देखना होगा की जिंदगी भर की कमाई लेकर अपना और अपनी पत्नी का बुडापा अपने रिश्तेदारों के बीच गुजारने की ख्वाईश रखने वाले बुजुर्ग शिक्षक की मदद प्रशासन और मुख्यमंत्री कब तक करते है।सुशासन में आज भी जनता न्याय की अपेक्षा में है।