शहर के मकरोनिया में स्थित बटालियन से एक मामला सामने आया है, जहां डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के बंगले में 5 फीट लंबा कोबरा सांप घुस गया, जो गेट के पास रखी लकड़ी की बल्लियों में बैठा हुआ था। गेट पर गार्ड की ड्यूटी थी, इसी दौरान उसकी नजर कोबरा पर पड़ गई।उसने बंगले में मौजूद स्टाफ को जानकारी दी, जिसके बाद वहां पर खलबली मच गई। तत्काल ही स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही बाबा भी पहुंच गए उन्होंने करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया और आम के पेड़ पर बैठा दिया। इसके बाद एक प्लास्टिक का डिब्बा आया, उन्होंने दोबारा कोबरा को पकड़ा और उसे डिब्बे में बंद कर लिया।उन्होंने बताया कि कुछ दिन के बाद वन विभाग के साथ जंगल जाकर इसे सुरक्षित छोड़ देंगे। दरअसल गर्मी के साथ-साथ आसमान में बादल भी छाए हुए हैं, जिसकी वजह से उमस बढ़ रही है। बिलों के अंदर रहने वाले जीव जंतु इसमें बेचैन हो जाते हैं और भी बाहर निकलकर ठंडी जगह की तलाश में इधर-उधर आ जाते हैं।
Related Articles
Check Also
Close