छत्तीसगढ

बस्तर में स्कूल की छत गिरने से बच्चे हुए घायल….

Chhttisgarh ujala bastar news। जगदलपुर Jagdalpur के दरभा ब्लॉक के छोटे गुड़रा प्राथमिक विद्यालय में छत के गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए घायल बच्चों को तोकापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। बताया गया कि यह सभी बच्चे दूसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले हैं।

 

chhattisgarh news जानकारी के मुताबिक शिक्षक की कमी के चलते एक ही कमरे में इनकी कक्षा लगाई जा रही थी इस बीच तेज बारिश के बाद छत का हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा हिस्सा टूटने से पांच बच्चों को चोट आई है, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया!

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button