मध्यप्रदेशराज्य

1 जुलाई से शुरू होगा बजट सत्र

बजट के लिए ईमेल, डाक, फोन से भेज सकते हैं सुझाव

भोपाल। 1 जुलाई से बजट सत्र शुरू हो रहा है। राज्य सरकार का सालाना बजट बनाने में जुटे वित्त विभाग ने आम जनता से भी पूछा है कि बजट में क्या प्रावधान होना चाहिए? कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या फोन के माध्यम से अपना सुझाव सरकार तक पहुंचा सकता है। ये सभी माध्यम 6 से 14 जून तक खुले रहेंगे। मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के निर्देश पर वित्त विभाग ने 2024-25 के बजट निर्माण में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हंै। मंत्री ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को विस्तार देने में मदद मिलेगी। 2023 में 3000 सुझाव आए थे। आचार संहिता अभी तक लगी रहने के कारण इस बार 14 जून तक यानी एक हफ्ते तक ही सुझाव दिए जा सकेंगे। 755 -462004 लैंडलाइन नंबर और डाक के माध्यम से संचालक बजट, दूसरी मंजिल, वल्लभ भवन को दे सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक 10 से 20 त्न सुझाव ही सीधे तौर पर बजट से जुड़े रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग सामान्य मांगों को भी बजट सुझाव में लिख देते हैं।
 

News Desk

Related Articles

Back to top button