
*छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर*
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से एक कर्मचारी ने छलांग लगा दी। इस घटना में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखा में कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलते ही राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
ये घटना नया रायपुर के पर्यावास भवन की है। आज सुबह जब भवन खुला तो कर्मचारी और अधिकारी कार्य करने पहुंचे थे। इसी बीच अचानक भवन के गेट के सामने एक युवक उपर से गिरा। गिरने की आवाज सुन कर्मचारी बाहर निकले और देखे कि युवक के सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना राखी थाना पुलिस को दी।
इधर, पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान सुपेला भिलाई निवासी नरेश कुमार साहू पिता सुरेश साहू (36 वर्ष) के रूप में की गई। नरेश कुछ समय से पचपेड़ी नाका स्थित एक मकान में रह रहा था और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखा में कार्यरत था।