राज्य

भारी बारिश के बाद अहमदाबाद के कई इलाकों में जलजमाव, कई हाउसिंग सोसाटियों में घुसा पानी

अहमदाबाद | पिछले काफी समय से अहमदाबाद के लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार था और वह इंतजार आज खत्म हो गया| अहमदाबाद में अब मेघा दिल खोलकर बरसे और कुछ देर में शहर को पानी पानी कर दिया| भारी बारिश के चलते अहमदाबाद के कई इलाकों में जलजमाव हो गया| शहर की कई हाउसिंग सोसायटियों में पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं| हांलाकि विभिन्न इलाकों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है, जिससे शहरवासियों को भारी उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है| अहमदाबाद के एसजी हाईवे, नारणपुरा, वस्त्रापुर, अखबारनगर, वाडज, निकोल, थलतेज, चाणक्यपुरी समेत कई इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों और सोसायटियों में पानी भर गया| जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है| अहमदाबाद में भारी बारिश ने महानगर पालिका के प्री-मॉनसून एक्शन प्लान को लेकर किए गए ब़ड़े बड़े दावों की पोल खोल दी| भारी  बारिश के पानी के कारण शहर का अखबारनगर अंडरपास बंद करना पड़ा| 20 मिनट की बारिश में ही शहर का एस.जी. हाईवे पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम लग गया और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शहर के पूर्वी हिस्से में सोसायटी, घर और मुख्य सड़कें पानी से भर गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से लोग इन्हीं हालात में रह रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। बारिश रुकने के बाद भी 6 से 8 घंटे तक बारिश का पानी नहीं उतरता| पूर्वी अहमदाबाद के, नरोडा पाटिया से बापूनगर तक की सड़क, शुकन चौराहे के पास, ठक्करबापानगर की निकोल की सोसायटी और इंद्रप्रस्थ सोसायटी में घुटनों तक पानी भर गया|

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button