साय सरकार में जनसंपर्क विभाग का खेल…..अफसरों की मनमानी…..सुशासन में बांट दिए करोड़ो के विज्ञापन….
छत्तीसगढ़ उजाला
छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार की छवि बनाने वाला विभाग ही आज चर्चा में है।करोड़ो के विज्ञापन का बड़ा खेल अफसरों के द्वारा किया जा रहा है।सत्ता के बदलते ही जनसंपर्क में खेल करना शुरू हो गया था।सरकार के कार्यो को जनता तक पहुचाने व सरकार की अच्छी छवि बनाने का जिम्मा जनसंपर्क विभाग के ऊपर रहता है।इस विभाग के काम करने के तरीके पर ही आज आरोप लगने लगे।करोड़ो के एड बांटने के खेल में कई अफसरों ने अपनी दुकान अच्छी चलाई।अब मामला खुलकर सामने आ गया।राजधानी के आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने जनसंपर्क विभाग से कुछ जानकारी आरटीआई के तहत निकाली जिसमे बड़ी संख्या में करोड़ो की राशि वेबपोर्टल वालो को बांटा गया।
इस सूची में कई ऐसे वेबपोर्टल को भी एड जारी किए गए है जो कि धरातल पर मौजूद भी नही है।जनसम्पर्क विभाग के अफसरों पर अब आरोप लगते नजर आ रहे है।जनसम्पर्क विभाग किस आधार पर विज्ञापन की राशि का निर्धारण करता है यह भी जांच का विषय है।जांच से करोड़ो के खेल में कई अफसरों की मिलीभगत उजागर हो सकती है।जनसंपर्क विभाग मुख्यमंत्री के पास रहता है।प्रदेश के मुख्यमंत्री के विभाग में ही करोड़ो का खेला किया जा रहा है।गजब छत्तीसगढ़ के गजब अफसरों की मनमानी पर सुशासन की सरकार क्या कार्रवाही करेगी यह फिलहाल देखना बाकी है।
https://x.com/Kanhaiyaa/status/1873710806396780809?t=FvbhyWAMWVzbAHXseZn7ZA&s=19
छत्तीसगढ़ में @vishnudsai जी की सरकार में @DPRChhattisgarh
ने सरकारी विज्ञापन के लिए एक महीने में 1.17 करोड़ तो सिर्फ़ इन पोर्टल को दिए हैं ..!!
जनसंपर्क विभाग का जब यह हाल है तो आप समझ सकते है कि पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा।अब इस खेल में किसकी किसकी संलिप्तता है उसकी जांच की जानी चाहिए।सूत्रों के अनुसार जनसपंर्क के कुछ अधिकारियों ने अपने अपने पोर्टल बनाकर लंबे समय से यह खेल करते आ रहे है।इसके अलावा कई पोर्टल वालो से लंबा कमीशन लेकर तगड़े राशि का विज्ञापन जारी करते आ रहे है।सरकार की छवि बनाने के काम मे ही बड़ा खेल उजागर हो गया है।ऐसे विभाग के द्वारा सरल व सहज मुख्यमंत्री की छवि कैसे सही बनेगी इस बात पर ही सवालिया निशान उठने लगा है।सरकार को अब इस विभाग के अफसरों की जांच eow से करवाने की जरूरत है।सुशासन कि साख को काटते जिम्मेदार अफ़सर……