कोरबा

*श्रम मंत्री देवांगन के भाई पर दंपती के साथ मारपीट का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल*

छत्तीसगढ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ उजाला)। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है, महापौर, पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष, बनाने सुबह से ही मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस में जिले में कांटे की टक्कर है इसे लेकर दोनों ही पार्टियों प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद से प्रचार प्रसाद में जुटी हुई थी और लोगों से अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे ठीक मतदान से पहले भाजपा सरकार के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि श्रम मंत्री के भाई अपने साथियों के साथ एक दंपति पर मारपीट किया है जहां पति और पत्नी दोनों को थप्पड़ से लगातार मारता रहा। एक के बाद एक लगातार थप्पड़ करने का वीडियो सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वहीं कांग्रेसी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

प्रदेश के उद्योग मंत्री और कोरबा के विधायक लखनलाल देवांगन ने भी कोहड़िया के मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मारपीट के एक तथाकथित वायरल वीडियो, जिसे मंत्री के भाई का नाम जोड़कर कांग्रेसियों द्वारा वायरल किया गया है, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्योग मंत्री ने बड़ा बयान दिया और कहा कि यदि मेरे परिवार का सदस्य हो, तब भी कानून अपना काम करेगा कानून सब के लिए है।

एक दिन पहले कांग्रेसियों और आम लोगों के बीच एक कथित वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक पुरुष और एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। यह एक तथाकथित सीसीटीवी का फुटेज है। जिसमें थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को कथित रूप से मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई कौशल देवांगन के तौर पर प्रचारित किया गया है। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि ”इसकी फिलहाल मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन यदि मेरे परिवार का भी सदस्य इसमें पाया जाता है। उसने कोई गलत काम किया है, तो कानून अपना काम करेगा। विधिसम्मत कार्रवाई होगी। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही पुलिस ने कौशल देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button