एसी रजनेश सिंह की गाड़ी रेड सिग्नल जंप करते हुए ड्राइवर ने बढ़ा दी, कट गया चलान
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। एसी रजनेश सिंह के ड्राइवर ने सत्यम चौक के पास रेड सिग्नल जंप करते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी। यह पूरी घटना आइटीएमएस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साथ ही वाहन नंबर के आधार पर आटोमेटिक चालान कट गया। इसका मैसेज भी एसपी के मोबाइल पर आया। एसपी सिंह ने अपनी कार का चालान जमा करवाया है।
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे एसपी रजनेश सिंह का ड्राइवर वाहन लेकर किसी काम से निकला था। इस दौरान एसपी वाहन में नहीं थे। ड्राइवर ने सिग्नल को अनदेखा करते हुए वाहन आगे बढ़ाकर रेड सिग्नल जंप कर दिया। यह पूरी घटना आइटीएमएस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साथ ही आटोमेटिक चालान कट गया। वाहन के सिग्नल जंप करने और जुर्माने की जानकारी एसपी के मोबाइल पर भी भेज दिया गया। सिग्नल जंप करने के कारण हुए जुर्माने की जानकारी लगते ही एसपी ड्राइवर को बुलाकर नियमों का पालन करने चेतावनी दी। इसके दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने जुर्माने की राशि दो हजार रुपये जमा करवाया है।
ऊपर वाला सब देख रहा है
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि सुबह का समय होने के कारण चौक पर भीड़भाड़ नहीं थी। इसके बावजूद हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके माध्यम से पुलिस दिन रात सड़क पर यातायात की निगरानी कर रही है। कोई भी हो यातायात नियमों का उल्लंघन कर बच नहीं सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऊपर वाला सब देख रहा है, लोग स्वत: ही यातायात नियमों का पालन करें। इससे यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।