बिलासपुर

दो छात्रों के बीच मामूली बात पर विवाद जो कि स्कूल की छुट्टी के बाद मारपीट में तब्दील हो गया, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से जताई नाराजगी

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र स्थित पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो छात्रों के बीच मामूली बात पर विवाद बढ़ गया, जो स्कूल की छुट्टी के बाद मारपीट में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि 11वीं और 12वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच स्कूल में एक-दूसरे को चिढ़ाने की बात पर बहस हुई थी। छुट्टी के बाद दोनों छात्रों का जबड़ापारा में आमना-सामना हुआ और चिढ़ाने की बात को लेकर उन दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक छात्र को सिर में चोट लगी और उसे इलाज की आवश्यकता पड़ी। इसके बाद दोनों पक्ष सरकंडा थाने में शिकायत लेकर पहुंचे।

स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने दोनों छात्रों और उनके अभिभावकों को मामले की गंभीरता समझाई। पुलिस ने छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी और उनकी शिकायत को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया। इधर स्कूल प्रबंधन ने भी दोनों छात्रों और उनके पालकों को बुलाकर बातचीत की और समझाइश दी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

घटना के बाद घायल छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल में आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनमें छात्रों के बीच मामूली बातों पर विवाद बढ़ जाता है। उनका मानना है कि अगर स्कूल प्रशासन शुरुआती शिकायतों पर ध्यान देता और उचित कदम उठाता, तो ऐसी नौबत नहीं आती।

मामले की जानकारी मिली है, पूरी गंभीरता से मामले की जांच कराई जाएगी। जांच मे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

टीआर साहू, जिला शिक्षा अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button