*महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में व्यवसाई विकास रोहरा पर हुआ अपराध दर्ज, पूर्व में भी छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी, भयादोहन और चोरी के मोबाईल खरीदने बेचने का भी आरोपी है विकास रोहरा*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। 27 खोली क्षेत्र के रॉयल ऑर्किड अपार्टमेंट में रहने वाले विकास रोहरा नामक युवक पर एक महिला शिक्षिका की शिकायत के बाद सिविल लाईन पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। किसी महिला के साथ छेड़छाड़ करने और शारीरिक बल प्रयोग करने के आरोप में ये धारा लगाई जाती है। आईपीसी में इस अपराध के लिए धारा 354 लगाई जाती थी, नए कानून यानी बीएनएस में धारा 74 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया जाता है।
प्रार्थी महिला ने पुलिस को बताया कि सिविल लाईन थानाक्षेत्र के 27 खोली इलाके में स्थित रॉयल ऑर्किड अपार्टमेंट में रहने वाला विकास रोहरा नाम का युवक सिंधी समाज के वॉट्सएप ग्रुपों में उसके एवं उसके परिवार के लिए अनर्गल दुष्प्रचार कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। महिला ने बताया कि इसी संबंध में जब वह विकास रोहरा से बात करने उसके घर के पास पहुंची तो रोहरा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ काले रंग की कार से वहां पहुंचा और महिला के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। महिला ने बताया कि विकास रोहरा नाम के इस व्यक्ति ने उसे बुरी नियत से छूने की कोशिश करते हुए अकेले में मिलने आने तक की बात कह डाली।
प्रार्थी महिला ने रोते-रोते पुलिस से कहा कि महिलाओं का सम्मान न करने वाले और छेड़छाड़ जैसी घिनौनी हरकत करने वाले विकास रोहरा नामक इस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
अपनी ही कलीग से छेड़छाड़ के मामले में हो चुका है गिरफ़्तार
27 खोली में रहने वाले विकास रोहड़ा नाम के इस व्यक्ति पर छेड़छाड़ की का यह पहले आप नहीं लगा है इससे पहले भी छेड़छाड़ के ही आरोप में इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है आपको बता दे की कुछ महीने पहले इसी के साथ काम करने वाली एक महिला कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने में इसके खिलाफ 354 की एफआईआर दर्ज करवाई थी।
चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री करते पाए जाने पर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर स्थित राजीव प्लाजा में विकास रोहड़ा नाम का यह युवक पहले रोशनी मोबाइल नाम से दुकान चलता था अपनी मोबाइल दुकान के माध्यम से चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने का अवैध काम करते पाए जाने की सूचना पर पुलिस ने इसे चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार भी किया था। चोरी के 16 मोबाइल भी बरामद किए गए थे।
ब्लैकमेलिंग और भयादोहन का भी है आरोपी
राजीव प्लाजा एवं अन्य जगह की व्यापारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर एवं पत्रकार होने की धनुष दिखाकर जबरन पैसों की मांग करने का आरोप भी विकास रोहड़ा नामक इस व्यक्ति पर लग चुका है। राजीव प्लाजा के व्यापारियों ने अपने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया था की विकास रोहड़ा नाम का यह व्यक्ति खुद को रोशनी न्यूज़ नमक पोर्टल का पत्रकार बताता है अपना संबंध पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ होने की धमकी देकर व्यापारियों से जबरन पैसों की मांग करता है पैसे ना देने पर दुष्प्रचार कर बदनाम करने का भाई दिखता है। व्यापारियों द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने विकास शुरू करना मत इस व्यक्ति पर भैया दोहन की फिर भी दर्ज की है।
चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री के मामले में गिरफ्तार होने के बाद ओढ़ लिया पत्रकार होने का चोला
बिलासपुर की पुराना बस स्टैंड के पास राजीव प्लाजा स्थित व्यावसायिक परिसर में के कुछ व्यापारियों ने बताया की कुछ समय पहले इस परिसर में विकास रोहड़ा नाम का यह भी यह व्यक्ति रोशनी मोबाइल नाम से मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था चोरी के मोबाइल की खरीदी बिक्री करते पाए जाने पर जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया तब इसने पत्रकारिता का चोला ओढ़कर खुद को बचाने की कोशिश की और रोशनी मोबाइल नामक दुकान में ही रोशनी न्यूज़ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाने लगा। व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में विकास रोहरा नाम का यह युवक ब्लूटूथ वाले माइक बेचने का काम करता है। अलग-अलग क्षेत्र के जिन भले पत्रकारों को यह माइक भेजता है उनके साथ भी अपने संबंध होने का दोस्त बताता फिरता है।
विकास रोहरा नामक इस व्यक्ति पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में समाज में गंदगी फैलाने वाले इस युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए।