ब्रेकिंग न्यूज

आंध्र प्रदेश में बॉक्सिंग को मिलेगी नई दिशा, IABF की जनरल बॉडी मीटिंग रविवार को विजयवाड़ा में


विजयवाड़ा(छत्तीसगढ़ उजाला)
आंध्र प्रदेश में बॉक्सिंग खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) से संबद्ध आंध्र प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग रविवार को प्रातः 10 बजे होटल नोवोटेल, विजयवाड़ा में आयोजित की जाएगी।

इस अहम बैठक में प्रदेश में बॉक्सिंग के समग्र विकास, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने, आधुनिक प्रशिक्षण व्यवस्था, पारदर्शी चयन प्रक्रिया तथा आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

IABF के शीर्ष पदाधिकारी विजयवाड़ा पहुंचे

बैठक में शामिल होने के लिए इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र एवं सेक्रेटरी जनरल श्री राकेश ठकरान शनिवार शाम विजयवाड़ा पहुंचे, जहां उनका एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारी रविवार को पूरे दिन होटल नोवोटेल में उपस्थित रहकर प्रदेश के बॉक्सिंग पदाधिकारियों, जिला संघों के प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों से सीधा संवाद करेंगे।

उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा बेहतर अवसर

इस अवसर पर डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि आंध्र प्रदेश का बॉक्सिंग में एक समृद्ध और गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां के मुक्केबाज़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, अधिक प्रतिस्पर्धात्मक अवसर और निष्पक्ष चयन प्रणाली प्रदान की जाएगी, जिससे प्रदेश से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें।

जिला संघों की समस्याओं और सुझावों पर मंथन

बैठक के दौरान जिला संघों के माध्यम से खिलाड़ियों की समस्याओं, सुझावों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही स्थानीय मीडिया, वरिष्ठ खेल पत्रकारों, समाजसेवियों और खेल प्रेमियों से भी व्यक्तिगत मुलाकात एवं संवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

प्रदेशभर में उत्साह का माहौल

आंध्र प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री बंगा राजू ने बताया कि इस जनरल बॉडी मीटिंग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में खासा उत्साह है। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और बॉक्सिंग प्रेमियों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button