
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति दी है। राज्य सरकार ने उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है, जिसके बाद वे नई जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली रवाना होंगे। वे अब तक रायपुर के माना स्थित VIP बटालियन में कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि
बिहार के पटना निवासी पुष्कर शर्मा की शिक्षा कई शहरों में हुई। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने फतेहपुर (उप्र) में की। इसके बाद कोटा में 11वीं–12वीं तथा IIT की तैयारी की। बाद में उन्होंने IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया।
UPSC में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को ही वैकल्पिक विषय रखा और चौथे प्रयास में 228वीं रैंक हासिल कर 2018 बैच के IPS बने।
पुलिस सेवा का सफर
सेवा की शुरुआत 17 दिसंबर 2018 को हुई।
प्रशिक्षण के बाद रायगढ़ में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में पहली पोस्टिंग।
अंबिकापुर में CSP,
नारायणपुर में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन),
फिर नारायणपुर एवं सारंगढ़–बिलाईगढ़ में SP के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उन्होंने कई सफल अभियानों का नेतृत्व किया। साथ ही उड़ीसा बॉर्डर पर सक्रिय गांजा तस्करी नेटवर्क पर भी प्रभावी कार्रवाई की, जिसे उनकी बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है।
अब IB में नई भूमिका
इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर की अहम भूमिका मिलने के बाद माना जा रहा है कि उनकी तकनीकी दक्षता, इंजीनियरिंग बैकग्राउंड और ग्राउंड ऑपरेशन का अनुभव आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।




