रायपुर

*फोन पर बात करते हुए एश्वर्या एंपायर में एक किशोरी ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जांच जारी*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के एश्वर्या एंपायर में एक किशोरी ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। किशोरी की पहचान आहना जैन के रूप में हुई है, जो डीडी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। आहना घर से बाहर गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी।

आहना के पिता मनोज जैन ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान पुलिस को ऐश्वर्या एंपायर में एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर यह पता चला कि आहना उसी बिल्डिंग के पास थी। इसके बाद आहना के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बेटी के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आहना 3 से 3:30 बजे के बीच एश्वर्या एंपायर की कॉलोनी में पहुंची थी और करीब आधे घंटे तक इधर-उधर घूमती रही। उसके बाद वह 11वीं मंजिल तक गई, जहां वह किसी से फोन पर बात करते हुए दिखी। फिर शाम 7:47 बजे उसने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया है कि आहना की एक्टिवा की डिक्की से गिफ्ट आयटम बरामद हुए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह किसी दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने आई थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक विवाद के कारण हो सकती है, लेकिन अभी तक किसी युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button