ब्रेकिंग न्यूज

*नवनिर्मित मकान के कार्य कराने के नाम पर व्यापारी से ठग लिए हजारों रुपए, एसपी तक पहुंची शिकायत*

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीखुर्द न्यु कालोनी में व्यापारी से नवनिर्मित मकान के कार्य कराने के नाम पर लक्ष्मीकांत अनंत नामक व्यक्ति ने आनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, थाने में अपराध दर्ज नहीं होने पर पीडित ने पुलिस अधीक्षक को अपराध दर्ज करवाने एवं न्याय के लिए आवेदन दिया है।

 

आरोपित लक्ष्मीप्रसाद अनंत

दरअसल,  मामला यह है कि आकाश सिंघल पिता हंसराज सिंघल निवासी देवरीखुर्द न्यु कालोनी एचआईजी/बी-28 थाना तोरवा, बिलासपुर में रहते हैं। उनका नवनिर्मित मकान जो कि देवरीखुर्द कालोनी में मकान निर्माण कार्य चल रहा है कि जिसके लिए उन्होने इंटिरियल डिजाईनर के लिए ऑनलाईन 25,000/- दिनांक 15 मार्च 2024 एवं दिनांक 28.03.2024 को 50,000/- बतौर एडवांस राशि लक्ष्मीप्रसाद अनंत को दिया, उक्त कार्य रकम प्रदान के 07 दिवस तक पूर्ण कर दिये जाने की बात तय हुई। जिसमें लक्ष्मी प्रसाद अनंत ने रकम लिये जाने के बाद कुछ काम किया और घुमाते हुये दो माह व्यतीत कर दिया। जब आकाश ने घर जाकर देखा तो, काम अपूर्ण था। जिस पर लक्ष्मी प्रसाद अनंत को पीडित ने कहा कि आपसे काम नही हो पा रहा है तो मेरे दिये हुये राशि को वापस कर दो, तब तय किये हुये बात पर मुकर गया और अधिकतम राशि की मांग करने लगा उसके बाद आगे का काम करने की बात कही, आकाश ने लक्ष्मी प्रसाद को घर बुलाया और दिखाया कि यह काम गलत हुआ है, इसे देखो उनके द्वारा कहा गया कि यही सही है आपको क्या पता मेरा काम कई जगह चलता है आपको इस बारे में नही पता, बहस करते हुये वहां से चला गया। बाद पीड़ित ने उसे फोन कर कई बार बुलाया और ना ही मेरा पैसा वापस किया और ना ही अधूरे काम को पूरा किया।

चार माह बीत जाने के बाद दिनांक 17.09.2024 को अचानक वह आकाश के घर आया और कहा कि मुझे एक मौका दो मै चार दिन में 25.09.2024 को बचे हुये काम को पूरा कर दूंगा। उसके बाद लक्ष्मीप्रसाद आज दिनांक तक ना तो आकाश सिंघल का फोन उठा रहा और गायब है पीड़ित लगातार फोन करने के बाद 6-7 साथीयों सहित आकाश को बुलाकर अभद्र व्यवहार, गाली गुप्तार किया और मना करने पर उसके साथ आये एक व्यक्ति ने हाथ उठाने की कोशिश की। इसके बाद वह अपने साथीयों के साथ वला से धमकी देते हुये चला गया। जिसकी लिखित शिकायत आकाश सिंघल ने पुलिस कप्तान बिलासपुर को की है।

Related Articles

Back to top button