बिलासपुर

व्यवसायी को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 41 लाख की ठगी के तीन आरोपित गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। धमरमजयगढ़ में रहने वाले व्यवसायी को शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 41 लाख की ठगी के तीन आरोपित को रेंज साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में रहने वाले व्यवसायी आनंद अग्रवाल(45) व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में शेयर मार्केट में मुनाफे का विज्ञापन देखा।

इसके बाद उन्होंने बताए नंबर पर संपर्क किया। इस पर जालसाजों ने उन्हें शेयर मार्केट में रुपये लगाने के लिए कहा। जालसाजों के कहने पर व्यवसायी ने अलग-अलग कर 41 लाख रुपये जालसाजों के बताए खाते में जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें कोई मुनाफा नहीं हुआ।

उन्होंने जब अपने रुपये वापस मांगे तो और रुपये जमा करने कहा गया। व्यवसायी ने इस पूरे मामले की शिकायत धरमजयगढ़ थाने में की। शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा रेंज साइबर थाने को सौंपा गया है।

गुजरात रवाना हुई टीम

साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर एक टीम को गुजरात रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने गुजरात में दबिश देकर हितेश भाई पटेल(41) निवासी अम्बाजी परूप जैतलवासना जिला महेसाणा गुजरात, मनीष पटेल(38) निवासी कारवोत वास जिला महेसाणा गुजरात और ठाकोर सचिन कुमार(27) निवासी ठाकोर वास, मण्डाली जिला महेसाणा गुजरात को पकड़ लिया। आरोपित को गुजरात से लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button