छत्तीसगढ

*जिस प्रत्याशी के लिए जनता चुनाव लड़े,उसे चिंता कैसी,जीत ऐतिहासिक होगी -विजय शर्मा*

●कवर्धा छत्तीसगढ़ उजाला●

– चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनो से कवर्धा शहर में जनसम्पर्क करने में लगे भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने कहा कवर्धा मेरा घर है यहाँ जनसम्पर्क के बहाने आशीर्वाद लेना था मैं लोगो से व्यक्तिसह जुड़ा हुआ हूँ । उन्होंने कहा निर्वाचन आचार संहिता के गाइडलाईन के तहत कल शाम 5 बजे से व्यक्तिगत संपर्क कर रहा हूँ । उन्होंने कहा मैं सबसे भाग्यशाली प्रत्याशी हूँ कवर्धा विधानसभा का चुनाव जनता लड़ रही है और जिस प्रत्याशी के लिए जनता लड़ रही हो उसको ऐतिहासिक विजय मिलना तय है ।

पूरे चुनाव में मैने कभी महसूस नही किया ये मैं चुनाव लड़ रहा हूँ यह जन आंदोलन के साथ स्वाभिमान जनता के स्वाभिमान की लड़ाई है जिसे जनता मुक्ति संग्राम मानकर लड़ रही है । उन्होंने कहा अद्भुत मेरे समझ से अधिक लोगो का समर्थन उत्साह और प्रेम मिला कवर्धा वासी मेरे भाई बंधुओं माताओं का । मैं आपके माध्यम से अपील करता हूँ अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।

Anil Mishra

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button