57 की उमर में इस हीरोइन ने बिकिनी में दिखाए ऐसे जलवे

इंग्लिश एक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले बेशक 57 साल की हैं लेकिन उम्र उन पर बिल्कुल भी हावी नहीं है। जी हां, एलिजाबेथ ने हाल ही में इस बात को साबित कर दिया है।
दरअसल, एलिजाबेथ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे बिकनी में नजर आ रही है। रेड हॉट बिकनी अवतार देखकर अच्छे-अच्छे सेलिब्रिटीज भी एलिजाबेथ के आगे पानी भरते नजर आ रहे हैं।
Elizabeth Hurley इतनी हॉट लग रही हैं कि कोई भी यह देखकर नहीं कह सकता कि वे 57 साल की हैं। एलिजाबेथ ने इन फोटोस को मिरर के आगे पोज देते हुए खींचा है।आपको बता दें, यह बिकनी एलिजाबेथ के खुद के एलिजाबेथ हर्ले बीच कलेक्शन की हैं। उन्होंने न्यू बिकनी का कलेक्शन लॉन्च किया है। दिलचस्प बात यह है कि वे अपने ब्रांड की खुद ही मॉडलिंग करती हैं।
https://www.instagram.com/_u/elizabethhurley1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a93fd40f-5cf7-4ade-8b07-5aa73c6d37c1&ig_mid=0B5CE8F2-D407-4BED-A264-CF9AAAA88A7B
एलिजाबेथ की फोटोस पर तकरीबन 2 लाख 50 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं और हजारों कमेंट आ चुके हैं। एलिजाबेथ के इस लुक को देखकर फैंस खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे। एक फैन ने कमेंट किया, परफेक्ट। वही एक ने कमेंट किया, नॉट बैड, लाइक ए फाइन वाइन योर एजिंग वेल।
एक यूजर ने कमेंट किया, वन ऑफ द मोस्ट स्टनिंग वूमेन ऑन द प्लेनेट। वही कोई यूजर उन्हें स्टनिंग बुला रहा है तो कोई उन्हें आई लव यू कहता नजर आ रहा है। कोई एलिजाबेथ को बम्बाट कह रहा है तो कोई उन्हें फायर और दिल की इमोजी भेज रहा है। कोई उन्हें ब्यूटीफुल, परफेक्ट और सुपर बता रहा है तो कोई यूजर उन्हें ऑलवेज ब्यूटीफुल कह रहा है।
कुल मिलाकर एलिजाबेथ का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एलिजाबेथ ने बिकनी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अगर एलिजाबेथ के इंस्टाग्राम पर एक नजर डालें तो उन्होंने कई फोटोस बिकनी में पोस्ट की हुई हैं। एलिजाबेथ को इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।