विदेश

कराची में आटा के लिए मची भगदड़, 12 की मौत, पेशावर में सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ उजाला

 

पाकिस्तान (उजाला न्यूज़)। पाकिस्तान में आर्थिक हालात पहले ही दयनीय थे कि अब लोगों को आटे के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक रमजान खाद्य वितरण केंद्र में भगदड़ मचने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं कई अन्य लोग घायल भी हो गए। लोग यहां फ्री आटा लेने के पहुंचे थे। यहां गरीबों के लिए रमजान के दौरान खाने का सामान और दूसरी चीजें बांटी जा रहीं थीं। दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई चलते आटे के दाम 160 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं, इसलिए सरकार इन केंद्रों के माध्यम से सस्ता और मुफ्त आटा उपलब्ध करा रही है। मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं, 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन भगदड़ मचते ही जवान भाग निकले। पंजाब प्रांत में पिछले एक हफ्ते में सरकार की ओर से बांटे जा रहे मुफ्त आटे को लेने के लिए भी भगदड़ की कुछ घटनाएं हुईं। इनमें भी 12 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें भी तीन महिलाएं शामिल थीं।
जानकारी के मुताबिक केंद्र पर भगदड़ तब हुई जब कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया। जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बिजली के तार पर पैर रखने के बाद हुई भगदड़ के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे दो महिलाएं और दो बच्चे पास में बह रहे नाले में गिर गए। गौरतलब है कि कराची में हुए इस ताजा हादसे के साथ, पाकिस्तान में मुफ्त भोजन केंद्रों में भगदड़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 24 हो गई है।

पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
वहीं, पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। ताजा मामले में पेशावर में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना शाम तीन बजे हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने पेशावर के दीर कॉलोनी इलाके में एक व्यापारी दयाल सिंह पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर बंदूकधारी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घटना स्थल से 30 बोर के खोखे बरामद किए हैं। साथ ही आस-पास की दुकान से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर हमले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पेशावर की हत्या कराची में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद हुई है।

Back to top button