मनोरंजन

‘परफेक्ट पति’ के 100 एपिसोड पूरे

राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बने ‘परफेक्ट पति’ ने पूरी पीढ़ी को झकझोरा है। सफलतापूर्वक अपने पहले 100 एपिसोड पूरे करने के साथ, इस शो को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा के टेलीविजन डेब्यू के कारण भी यह शो खास रहा है। यह शो एक आदर्श बेटे की क्षमताओं पर सवाल खड़े करता है कि वह एक आदर्श पति भी बनेगा या नहीं। चालाक और स्टारइलिश पुष्कर राठौर की भूमिका निभा रहे हैं। आयुष आनंद और सना अमीन शेख मासूम होते हुए भी एक आत्म निर्भर विधिता राजावत की भूमिका में हैं। इस शो ने बड़ी ही मजबूती के साथ दर्शकों को जोड़ा है और हर एपिसोड के साथ इसके मनोरंजक ट्विस्ट के कारण इसे काफी पसंद किया जा रहा है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, दर्शकों को विधिता के उबड़-खाबड़ रास्तों से जाते हुए सफर पर जाने का मौका मिला, जहां यह पता चला कि पुष्कार के साथ उसकी शादी परफेक्ट नहीं है। जिसकी वजह से उसे कई सारे अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव देखने पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button