मनोरंजन

रितेश देशमुख ने ट्वीट कर बताई हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों की सच्चाई

सूरत में हुई फायर ट्रैजिडी में एक कोचिंग क्लास के 20 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इस घटना के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वायरल वीडियो की वजह से ना सिर्फ यूजर्स बल्कि तमाम डिपार्टमेंट में काम कर रहे अधिकारी भी जागरूक हो गए हैं। हालही मे एक्टर रितेश देशमुख ने हैदराबाद एयरपोर्ट के तमाम सुरक्षा इंतजामों को आड़े हाथों लेते हुए दो वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं। इनमें से एक वीडियो के जरिए रितेश बता रहे हैं कि, हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारी शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं तभी तो एयरपोर्ट का इमरजेंसी एग्जिट डोर जंजीर से बांधकर लॉक किया गया है। रितेश देशमुख ने 27 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से हैदराबाद एयरपोर्ट के दो वीडियो शेयर किए। इसमें लॉन्ज का इमरजेंसी एग्जिट डोर लॉक नजर आ रहा है। ऐसे में अंदर और बाहर जाने के लिए सिर्फ एलिवेटर का ही आॅप्शन है और वह भी इलेक्ट्रिसिटी कट के कारण बंद है। रितेश ने अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा- तो इस वक्त हम हैदराबाद एयरपोर्ट के लाउंज में है और अचानक बिजली बंद हो जाती है। यहां एक लिफ्ट है, जो बंद हो गई है और इमरजेंसी एग्जिट डोर को जंजीर से बांधकर ताला लगा दिया गया है। ट्रैजिडी होने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, दूसरे ट्वीट और वीडियो में रितेश ने लिखा है कि- यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों को इमरजेंसी सिचवेशन में भी डोर ओपन करने की अनुमति नहीं दी। अब जागो हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और इस ओर ध्यान दो, आप इस तरह से पब्लिक एग्जिट को लॉक नहीं कर सकते हैं। रितेश के इन ट्विट्स के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट के आॅफिशल ट्विटर हैंडल ने जवाब देते हुए लिखा- हाय रितेश, आपके बहुमूल्य अवलोकन के लिए धन्यवाद। डोर में मैनुअल लॉक लगा है, जिसकी चाबी ग्लास गेट के पास लगे एक बॉक्स में रखी है। किसी भी इमरजेंसी के दौरान आसानी से यहां तक पहुंचा जा सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जवाब दिया गया कि, असुविधा के लिए हमें खेद है। यह एक मामूली तकनीकी गड़बड़ी थी जिसे ठीक कर लिया गया। एयरपोर्ट टर्मिनल पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके लिए पैसेंजर निश्चिंत रहे। इमर्जेंसी के केस में ग्लास डोर को तोड़ा भी जा सकता है। पैसेंजर की सेफ्टी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button