खेल

आइसीसी वर्ल्ड कप 2019- भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथियों के बारे में किये यह खुलासे

लंदन। इंग्लैंड और वेल्स में 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप गुरुवार से शुरू होगा। सभी टीमें अभ्यास मैचों के जरिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। ऐसे में आईसीसी ने भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का एक 90 सेकंड का वीडियो जारी किया जिसमें वे अपनी टीम के साथियों के राज उजागर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन स्टार भारतीय क्रिकेटरों के बारे में ऐसे खुलासे हुए जिनके बारे में उनके फैंस को पता भी नहीं था। जब रोहित से सबसे खराब रूममेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तपाक से शिखर धवन का नाम लिया। उन्होंने कहा धवन सबसे गंदे रहते हैं। टीम इंडिया में सबसे ज्यादा सेल्फी कौन लेता है इसके जवाब में उन्होंने हार्दिक पांड्या का नाम लिया। उन्होंने हार्दिक को टीम का सबसे खराब डांसर भी बताया। हार्दिक का नाम तीसरी बार तब आया जब रोहित से पूछा गया कि कौनसा खिलाड़ी गूगल पर खुद का नाम सर्च करता है, इस पर उन्होने हार्दिक का नाम लिया। सबसे ज्यादा फोन पर कौन नजर आता है, इसका जवाब उन्होंने हार्दिक और कुलदीप यादव के रूप में लिया। सभी को मालूम है कि विराट में फिटनेस के प्रति कितने दीवाने हैं। रोहित से पूछा गया कि कौनसा खिलाड़ी सबसे ज्यादा समय जिम में रहता है तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। रोमांटिक कॉमेडी किसे पसंद है, इसका जवाब में भुवनेश्वर कुमार मिला। कॉफी सबसे ज्यादा पीना पसंद करने वाले खिलाड़ी के रूप में रोहित ने खुद का नाम लिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीम बस में सबसे देरी से पहुंचने वाला कोई खिलाड़ी नहीं हैं, इस सवाल के जवाब में रोहित ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का नाम लिया।

Related Articles

Back to top button