देश

क्या पश्चिम बंगाल में गैंगेस्टरों की सरकार चल रही है – अरुण जेटली

नई दिल्ली। मंगलवार को कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा और उत्पात की केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या पश्चिम बंगाल में गैंगेस्टरों की सरकार चल रही है। असम के मुख्यमंत्री ने भी रोड शो के दौरान हिंसा की आलोचना की है। जेटली ने एक के बाद एक किए ट्वीट में कहा, क्या बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संभव है? 19 मई के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर सबकी निगाह चुनाव आयोग पर होगी। जेटली ने कहा, जारी रखिए अमित भाई। केवल आप और मोदी जी ही बंगाल में वह कर सकते हैं जो दूसरे करने में विफल रहे। जीत बस सामने है। असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल ने भी इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि लगता है जैसे बंगाल में अराजकता व्याप्त हो गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि ममता बनर्जी के शासन में लोकतंत्र के लिए आजादी नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से हिंसा के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की।

Related Articles

Back to top button