अन्य ख़बरें

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के जन्मदिन के मौके पर ट्वीटर पर दी बधाई

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में रघुवर दास को झारखंड का विकासवादी चेहरा बताया है। उन्होंने लिखा है कि पिछले पांच साल में झारखंड के विकास में रघुवर दास ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। आपके दीघार्यु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इधर प्रधानमंत्री की शुभकामना के बाद सीएम रघुवर दास ने भी पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार। आपके नेतृत्व में हर भारतवासी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है और देश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सवा तीन करोड़ झारखण्डवासी एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को कृतसंकल्पित हैं।

Related Articles

Back to top button