राजस्थान

राहुल गांधी आज राजस्थान में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित, सीएम व डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद

जयपुर । सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे एक दिन में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल सबसे पहले धौलपुर के सैंपऊ पहुंचेंगे। जिसके बाद चूरू और कोटपुतली पहुंचने का भी कार्यक्रम है। वे सैंपऊ में सुबह करीब 11.30 बजे करौली-धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी संजय जाटव के समर्थन में खेरागढ़ मार्ग जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले वे विधानसभा चुनाव के दौरान धौलपुर दौरे पर आए थे। तब कांग्रेस ने यहां की 4 में से 3 सीटें जीती थीं। इसके बाद राहुल गांधी लोकसभा प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में दोपहर एक बजे सरदार शहर के राजीव गांधी खेल मैदान में सभा होगी। सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन सहित प्रदेश व जिले के मंत्री, विधायक व नेता संबोधित करेंगे। दिन की आखिरी सभा राहुल गांधी कोटपुतली में करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कोटपूतली में पहली सभा होगी। वे हेलिकॉप्टर से यहां के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में शाम 5 बजे आएंगे। जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button