अन्य ख़बरें

सीएम रघुवर ने किया रोड शो, पीएम मोदी के अंदाज में आए नजर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को रांची के सुकुरहुट्टू में रोड शो किया। इस दौरान वे पीएम मोदी के अंदाज में नजर आए। लोगों से खुलकर मिले और पैर छूकर जीत का आशीर्वाद भी लिया। सुकुरहुट्टू बस्ती मुस्लिम बहुल इलाका है। बस्ती में मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर इलाके के लोग उमड़ पड़े। सीएम ने बस्ती के लोगों को अपनेपन का अहसास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। बुजुर्ग मुस्लिम महिलाओं का पैर छूआ और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचवाए। सीएम ने कहा कि मुस्लिम समाज अब सजग हो गया है। कांग्रेस और जेएमएम ने इस समाज को केवल छला है। अब सबको विकास की जरुरत है। मोदी सरकार में हर किसी के घर में विकास पहुंचा है। सीएम ने कहा कि एक महीने के अंदर सुकुरहुट्टू इलाके में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री बस्ती की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए और जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button