राजनीति

चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान हार्दिक पटेल को एक शख्स ने मारा थप्पड़

अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी पारा चरम पर है और तीसरे चरण में यहां सभी 26 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले यहां राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है इस बीच एक बड़ी घटना हुई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया है। जानकारी के अनुसार घटना सुरेंद्रनगर के बलदाणा की है। यहां हार्दिक पटेल एक चुनवी जनसभा को संबोधित करने आए थे और जिस वक्त वो मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त एक शख्स मंच पर आया और उसने हार्दिक को थप्पड़ मार दिया। हार्दिक ने इसका विरोध भी किया और फिर उस शख्स को वहां से हटा दिया गया। हार्दिक ने घटना के बाद भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वो डरेंगे नहीं।फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि थप्पड़ मारने वाला शख्सा कौन था और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button